नौतन: ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी, अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में अज्ञात चोरों ने कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से तेल चोरी कर ली। इसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता लोकेश गुप्ता ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि चार जुलाई की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेमरियां त्रिशुली बाबा (पंचायत भवन के पास) लगे 25 केवी एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया। इसमें कनीय विद्युत अभियंता मैरवा के लोकेश गुप्ता के अलावा निहाल कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना साह एवं मनोज कुमार (मानव बल) शामिल थे। निरीक्षण में उक्त स्थान पर लगा ट्रांसफार्मर गिरा पाया गया तथा ट्रांसफार्मर का नट-बोल्ट, बुश खुला पाया गया एवं तेल गायब पाया गया। इससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 47 हजार 900 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफआइआर कर मामले की छानबीन की जा रही है।