नौतन: सड़क पर पानी जमा होने से राहगीर परेशान

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के तिलमापुर-सिसवा मुख्य पथ पर विशुनपुरा गांव में सड़क पर वर्षा का पानी जमने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें कई लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तिलमापुर से सिसवा जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं और कई जगह सड़क धंस गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वर्षा होने के कारण सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जम गया है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी कई दिनों से सड़क पर जमा रहता है। इस कारण आए दिन लोग इसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ज्ञात हो कि यह मार्ग छह किलोमीटर लंबी है। ग्रामीणों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा से दूरभाष से संपर्क कर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। विधायक ने भी सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।