नौतन: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण चिकित्सक की मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नवका टोला मुख्य नहर सड़क पर रविवार की देर देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट आने से एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी तथा चिकित्सक की बाइक जब्त कर थाना लाई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी डा. दिलीप कुमार चौहान के रूप में हुई। वे पुत्र की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि सिवान के नवलपुर निवासी डा. दिलीप कुमार चौहान नौतन बाजार में करीब 20 वर्ष से किराए के मकान में अपना क्लीनिक चलाते थे। वे नेत्र रोग से संबंधित मरीजों का इलाज करते थे। उनके पुत्र का तिलक एक तथा शादी तीन मई को निर्धारित है। वे शादी में शामिल होने के लिए गोपालगंज स्थित अपने रिश्तेदार को आमंत्रण पत्र देकर रविवार की देर शाम अपनी बाइक से नौतन बाजार स्थित क्लीनिक पर लौट रहे थे तभी बाजार के पूरब कुछ दूरी पर नवका टोला नहर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने चिकित्सक की पहचान कर इसकी सूचना थाने को दी। घटना की जानकारी होते ही मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हाे गई। चिकित्सक की मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। चिकित्सक की मौत पर शिक्षक संजय प्रसाद, राजकिशाेर राय, सगीर अंसारी, प्रमोद वर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सक की मौत के बाद शादी की खुशियां हुईं काफूर

चिकित्सक के पुत्र का तिलक एक मई तथा शादी तीन मई को निर्धारित है। इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था। स्वजन घर में शादी की तैयारी कर रहे थे। तिलक व शादी के लिए संगे-संबंधियों व अन्य मित्रों में निमंत्रण कार्ड देने का सिलसिला चल रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन के धक्का लगने से घर में शादी की खुशियां काफूर हो गईं। इस घटना के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। आसपास के लोग स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। चिकित्सक को दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं।