नौतन: भागवत कथा के वाचन व श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के सिसवां में आयोजित नौ-दिवसीय भागवत कथा का समापन शुक्रवार को हवन पूजा के साथ हो गया। ज्ञात हो कि सिसवा निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्णानंद मिश्र के आवास पर भागवत कथा का शुभारंभ 16 नवंबर को किया गया था। कथावाचक वागेश त्रिपाठी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराया गया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी ना किसी तरह से दुखी व परेशान है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोई स्वास्थ्य से दुखी है तो कोई परिवार से, कोई धन के अभाव में दुखित है तो कोई संतान से। उन्होंने श्रद्धालुओं से विपत्ति में नहीं घबराने तथा ईश्वर की आराधना करने की सलाह दी। भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा एक अमृत है, जिसके श्रवण से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। इस मौके पर बसंत कुमार मिश्र, हेमंत कुमार मिश्र, रामाज्ञा मिश्र, रामाश्रय मिश्र, राममनोहर मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।