नौतन: एसडीपीओ ने लूट कांड का किया पर्यवेक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन एसडीपीओ फिरोज आलम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बाबा मोड़ तथा बदली नहर पुल के बीच हुए लूटकांड का पर्यवेक्षण किया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बसदेवा निवासी भीम यादव 11 सितंबर को छह लाख रुपये जमा करने के लिए सेंट्रल बैंक नौतन गए थे। जब 10 बजकर 46 तक बैंक नहीं खुला तो , तो वे जिला मुख्यालय स्थित बैंक की शाखा में जमा करने के लिए चल दिए। जैसे ही वे बाबा मोड़ तथा बदली नहर पुल के बीच पहुंचे थे कि अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन, बाइक की चाबी और झोले में रखे छह लाख रुपए रुपये छीनकर बदली मोड़ की तरफ फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पर्यवेक्षण के दौरान एसडीपीओ ने बसदेवा पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की। इसके अलावा थाने में सभी लंबित मामलों का भी समीक्षा की। उन्होंने मारपीट, लूट, हत्या आदि से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों की भी समीक्षा करते हुए सभी मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पीएसआइ धीरज कुमार, एसआइ कमरुद्दीन अंसारी, एसआइ कामाख्या प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here