नौतन: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के कार्य अपूर्ण, लग गया पूर्ण होने का बोर्ड

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के नौतन- कुरमौटा जाने वाली पथ पर बगहुत बाबा के स्थान से खलवां जयश्री तक 1100 मीटर लंबी सड़क का पीचकरण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। इस कारण आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि पांच सितंबर 2020 में कार्य शुरू हुआ। इस सड़क के निर्माण कार्य को तीन वर्ष बीत गए, लेकिन अभी भी कार्य अधूरा है। इस सड़क पर सिर्फ पत्थर डाला कर छोड़ दिया गया है। वहीं चार सितंबर 2021 में कार्य पूर्ण होने का बोर्ड भी संवेदक अमीन चतुर्वेदी के नाम से लग गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग से वित्त पोषित है। यह सड़क 71 लाख 43 हजार 265 रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग से बनने के लिए प्रस्तावित है। ग्रामीण कार्य विभाग की नजर इस कार्य पर तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं पड़ी है। मुखिया अमित सिंह, तारकेश्वर साह, सुरेश सिंह, स्वामीनाथ यादव, हरिलाल राम ने सड़क निर्माण में अनियमितता व राशि गबन का आरोप लगाते हुए विभाग से इस सड़क की शीघ्र निर्माण करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीण सड़क विभाग के अभियंता से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।