बड़हरिया के 29 पंचायतों में 23 में नए चेहरे की ताजपोशी

0
  • सबसे बड़ा उलटफेट बड़हरिया प्रखंड के उपप्रमुख व चारों जिला पार्षद के चुनाव परिणाम में देखने को मिला है
  • हरदोबारा से चुनाव हार गए उपप्रमुख हरिहर साह
  • हरिहरपुर लालगढ़ से कमलेश्वर सिंह बने मुखिया
  • 04 निवर्तमान जिला पार्षदों की हुई करारी हार
  • 6 निवर्तमान मुखिया सीट बचाने में कामयाब

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में नए चेहरों पर मतदाताओं ने सबसे अधिक भरोसा जताया है। छठें चरण में जिले के 29 पंचायत वाले प्रखंड में 23 में नए लोगों ने पहली बार मुखिया का चुनाव जीता है, जबकि 6 निवर्तमान मुखिया अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 11 14 at 9.02.23 PM

सबसे बड़ा उलटफेट बड़हरिया प्रखंड के उपप्रमुख व जिला पार्षद चुनाव परिणाम में देखने को मिला है।

chunav jit

बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा पंचायत के क्षेत्र संख्या 30 से उपप्रमुख हरिहर साह चुनाव हार गए हैं, वहीं चारों निवर्तमान जिला पार्षदों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से धुरेन्द्र प्रसाद, 18 से कहकशां परवीन, 19 से सायमा सुहैल व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से विनोद कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं।

WhatsApp Image 2021 11 14 at 8.26.43 PM

इधर, शहर के डायट भवन में शनिवार को 18 पंचायतों का परिणाम घोषित होने के बाद रविवार को 11 पंचायत व जिला परिषद 19 व 20 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। पहला परिणाम भोपतपुर पंचायत से आया जहां पहली बार शारदा देवी को मुखिया चुनाव में जीत हासिल हुई है।

WhatsApp Image 2021 11 14 at 8.26.45 PM

प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत से तब्सुम परवीन, हरिहरपुर लालगढ़ से कमलेश्वर कुमार सिंह, चौकी हसन से सबाना खातून, बहुआरा कादिर से रुही प्रवीन, सदरपुर से रविशंकर यादव, बालापुर से देवन्ती देवी, हरदोबारा से फसीहुज्जमा व भलुआड़ा से रानी देवी पहली बार मुखिया का चुनाव जीत गई हैं।

WhatsApp Image 2021 11 14 at 8.26.44 PM

वहीं बहादुरपुर पंचायत से शांति देवी व दीनदयालपुर से प्रभावती देवी दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल हो गई हैं। गौर करने वाली बात है कि शनिवार को जिन 18 पंचायतों के मतों की गिनती हुई थी, उसमें 14 में नए लोगों ने जीत हासिल की थी, जबकि 4 पुराने चेहरों ने जीत हासिल कर वापसी की थी।

WhatsApp Image 2021 11 14 at 8.26.47 PM