सिवान में एनआईए ने युवक की गिरफ्तारी के लिए सिवान में की छापेमारी

0

एनआईए की टीम ने घर की तलाशी लेने के बाद युवक के पिता को हिरासत में ले की पूछताछ

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे एनआईए की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पटवाटोली मोहल्ले में छापेमारी कर टेरर मॉड्यूल में संलिप्त युवक सदाकत अली की गिरफ्तारी के लिए नगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को सदाकत अली हाथ नहीं लगा. एनआईए की टीम ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से सदाकत अली के घर की लगभग एक घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह से छानबीन किया. एनआईए की टीम सदाकत अली के पिता को लेकर नगर थाने पहुंची तथा लगभग 12:00 तक उससे पूछताछ किया. एनआईए की टीम ने मोहम्मद जोहरम को इस शर्त पर छोड़ा की वह अपने पुत्र को दो-तीन दिनों के अंदर एनआईए के समक्ष प्रस्तुत करेगा. परिजनों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.तालाशी के बाद पुलिस वाले मोहम्मद जोहरम तथा भतीजा राज मोहमद को साथ ले गए तथा बोले की साइन कराने के बाद छोड़ देंगे. बताया जाता है कि लगभग 3 महीने पूर्व भी एनआईए की टीम ने सदाकत अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया था. लेकीन वह एनआईए की टीम को हाथ नहीं लगा था.

एनआईए कि टीम तीन दिनों से कर रही थी रैकी

WhatsApp Image 2023 04 25 at 9.21.00 PM

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिनों से रैकी कर एनआईए की टीम पैनी नजर रखी थी.और वह जहां जहां लोग जाते थे क्या करते थे सभी कतई विधियों पर नजर बनी हुई थी.यही नही इसके अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर एनआईए टीम नर युवको से पूछ ताछ की हैं. सबसे बड़ा मामला यह हैं कि जांच कर रही कश्मीर की एनआईए की टीम को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जे.ए.एम.) के इशारे पर काम कर रहे लश्कर-ए-मुस्तफा, (एल.ई.एम.) से संबंध की बात बताई गई थी.इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम की नजर सीवान पर हैं

बोले एसपी

इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एनआईए की टीम जिले में आई है और छापेमारी कर रही है.

शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी सीवान