अब 31 मार्च तक होगी धान की खरीददारी

0
dhan

ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1835 रु. तो साधारण धान 1815 रु. प्रति क्विंटल

पैक्स और व्यापार मंडल करेंगे खरीदारी

परवेज अख्तर/सिवान:- सरकार ने धान खरीद के लिए पैक्सों और व्यापार मंडलों को 31 मार्च तक खरीदारी करने का आदेश जारी कर दिया है. पहले यह कार्य जनवरी में समाप्त हो जाता था लेकिन इस बार पैक्स चुनाव को देखते हुए यह तारीख बढ़ाई गई है. इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है. सरकार ने ए-ग्रेड धान की कीमत 1835 रु. प्रति क्विंटल तो साधारण धान की कीमत 1815 रुपये प्रतिक्विंटल तय किया है. रैयत किसानों से अधिकतम धान की खरीद की सीमा 200 क्विंटल रखा गया है तो गैर रैयत किसानों से अधिकतम 75 क्विंटल ही धान की खरीददारी होगी. इसके लिए किसानों का रजिस्टे्रशन होना जरूरी है. या मालगुजारी रसीद, बैंक पासबुक और फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही पूरी तैयारी के साथ जाएं. पैक्स अध्यक्षों की बैठक जिप सभागार में धान खरीद और ऑनलाइन प्रोक्यूरमेंट सिस्टम यानी अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिले भर के पैक्स अध्यक्षों की बैठक जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई जहां कई पदाधिकारियों ने ऑन लाइन सिस्टम के बारे में जानकारी दी और किसानों की बेहतरी के साथ-साथ धान को मिलरों तक पहुंचाने की प्रक्रिया को भी बताया गया. राज्य सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ हरेक किसान तक पहुंचे इसके लिए प्रयास करने पर बल दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali