हैदराबाद में 12 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में हुई ओमीक्रोन की पहचान

0

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शमशाबाद में पहुंचे 12 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में शनिवार को ओमीक्रोन की पहचान की गई है। अब तेलंगाना में ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या 79 हो गई है। 12 ओमीक्रोन पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 9 यात्री उन देशों से आ रहे थे, जिन देशों में कम ओमीक्रोन संक्रमित लोग हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाकी तीन यात्री उन देशों से यात्रा कर रहे थे जहां ओमीक्रोन से बहुत ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक तेलंगाना में ओमीक्रोम से संक्रमित कुल यात्रियों में से 27 यात्रियों को इस बीमारी से मुक्ति मिल चुकी है। आरजीआई एयरपोर्ट में अब तक 12,693 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आरटीपीसीआर परीक्षण हुआ है जिनमें से 144 लोगों में कोविड-19 लक्षण मिले और उनमें से 79 ओमीक्रोन पॉजिटिव थे।

ओमीक्रोन से बढ़ते मामले तेलंगाना सरकार और हैदराबाद स्थित आईटी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी से काम नहीं है। देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हैदराबाद स्थित आईटी कंपनियां असमंजस की स्थिति में है कि उन्हें अपने कर्मचारियों को कार्यालय बुलाना चाहिए अथवा नहीं।