बिहार दिवस के 111वें स्थापना दिवस पर शहर के टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार दिवस के 111वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीडीसी भूपेंद्र यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। डीडीसी ने कहा कि बिहार का अपना गौरव रहा है। हमारा बिहार कई मायनों में गौरवशाली है। यहां से शिक्षा और संस्कार की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि बिहार को और आगे बढ़ाने के लिए सभी को कंधे से कंधे मिलाकर चलने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया था स्टाल, पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण :

WhatsApp Image 2023 03 22 at 8.32.59 PM 1

स्थापना दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमाेह लिया। वहीं इस दौरान टाउन हाल परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना के समग्र शिक्षा अभियान, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जीविका, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह दिव्यांगजन सश्क्तिकरण विभाग व मद्य निषेध विभाग द्वारा द्वारा स्टाल लगाकर लाेगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद :

WhatsApp Image 2023 03 22 at 8.32.59 PM

मुख्य कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, डीसीएलआर शाहबाज खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, आइसीडीएस डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि, अपर समाहर्ता आयुष अनंत, सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ अशोक पांडेय सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।