सिसवन, दरौंदा व पचरुखी में मिले कोरोना के एक-एक मरीज

0
  • रिपोर्ट आने के बाद तीनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है
  • पहले भी जिले में मिल चुके हैं कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन, दरौंदा व पचरूखी प्रखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 के एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इधर एक साथ तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इनमें एक पीएचसी का स्वास्थ्य प्रबंधक बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार लक्षण पाए जाने के बाद तीनों का आरटीपीसीआर लैब में सैंपल की जांच करायी गयी थी। जांच के दौरान सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। हालांकि तीनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। फिलहाल तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी सैंपल लेकर जांच की जाएगी। सभी को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में कोरोना के तीसरे चरण में पॉजिटिव मरीजों का मिलना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी जिले में छह से अधिक मरीज मिल चुके हैं। इधर सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने भी जिले के सिसवन, दरौंदा व पचरूखी प्रखंड में कुल तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की। उन्होंने लोगों से सर्तक और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतिदिन जिले में हजारों लोगों का किया जा रहा है जांच

स्वास्थ्य विभाग से मिले एक आंकड़े के अनुसार जिले में प्रतिदिन हजारों लोगों की कोविड जांच की जा रही है। सोमवार को भी जिले में करीब 05 हजार 593 लोगों की जांच की गयी। इनमें से एंटीजन कीट से 4002, ट्रूनेट मशीन से कुल 56 जबकि कुल 01 हजार 535 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।