सिवान जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों पर लगा एक हजार रुपया का जुर्माना

0

परवेज अख्तर/ सिवान जंक्शन पर गंदगी फैलाना अब यात्रियों को महंगा पड़ रहा है। शुक्रवार को जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला गया। इस अभियान से गंदगी फैलाने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। आठ यात्रियों से एक हजार रुपये फाइन किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में सीएचआइ राधेश्याम रमन, टीटीई संतोष कुमार एवं आरपीएफ कांस्टेबल उपेंद्र सिंह ने जंक्शन पर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शुक्रवार को आठ लोगों से एक हजार रुपया जुर्माना वसूला किया गया। बताया कि रेलवे परिसर में गंदगी फैलाते पकड़े गये तो तीन सौ से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना देना होगा। टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ को रेल परिसर को गंदगी से मुक्त करने का जिम्मा सौंपा गया है। मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में रोजाना चेकिंग स्टाफ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजनी होगी। उन्हें रिपोर्ट में बताना होगा कि कितने लोगों से साफ-सफाई व बगैर प्लेटफार्म टिकट के लिए जुर्माना काटा गया। यह भी जानकारी देनी होगी कि सफाई रखने के लिए स्टेशन पर क्या-क्या इंतजाम किये गए हैं। जुर्माना वसूलने के साथ-साथ लोगों से अपील की जाएगी कि दोबारा ऐसा गलती नहीं करें।