जेड ए इस्लामिया कॉलेज में युवा संसद का आयोजन

0
z. a. islamiya

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज में गुरुवार को भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देश पर सिवान व गोपालगंज जिले के छात्रों का संयुक्त रूप से युवा संसद का आयोजन किया गया। आयोजित संसद में दोनों जिलों से चयनित प्रतिभागियों ने भारत के वैश्विक स्तर पर आतंकवाद पर बहस, भारत की आर्थिक-अपराध के संबंध में बहस, जलवायु परिवर्तन पर भारत के प्रयास, खेलो भारत, भारतीय खिलाड़ियों के वर्तमान काल आदि विषय पर खुलकर अपनी बातें रखीं। एनएसएस प्रभारी डॉ. मधुबाला ने बताया कि युवा संसद का आयोजन तीन स्तर पर होना है। प्रत्येक जिला स्तर पर चुने गए तीन प्रतिभागी राज्य युवा संसद में भाग लेंगे और प्रत्येक राज्य से चुने गए तीन प्रतिभागी देश स्तर पर होने वाले युवा संसद में भाग लेंगे। जिसका आयोजन दिल्ली में होगा। देश स्तर पर चुने गए तीन प्रतिभागियों को दो लाख, डेढ़ लाख एवं एक लाख का पुरस्कार मिलेगा। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक अमिताभ चौधरी तथा मनोज सिंह, अनुराधा गुप्ता, डॉ. हरून शैलेंद्र, डॉ. फारूक खान, एसआइ अफसा परवीन सहित कई गणमान्य लोगों ने युवा संसद में अपनी बात रख कर युवाओं के मनोबल को बढ़ाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali