अनदेखी: चार बड़ी अग्निशमन गाड़ियों के भरोसे सिवान की 33 लाख आबादी

0
  • गर्मी नजदीक आते ही हांफने लगती है दमकल की गाड़ियां
  • 10 सदर एवं 02 महाराजगंज में हैं छोटी गाड़ियां
  • जिले में 43 कर्मी हैं मौजूद

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गर्मी आने के साथ ही अब लोगों को अगलगी का भय सताने लगा है। किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं। वहीं अगलगी की घटनाओं पर रोक के लिए अग्निशमन विभाग भी अपनी तैयारियों का दावा कर रहा है लेकिन जिले के 33 लाख जनता की आबादी के लिए सदर और महाराजगंज अनुमंडल में मात्र दो-दो बड़ी अग्निशमन गाड़ियां ही मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त 12 छोटी गाड़ियां दी गई हैं, पर उनकी क्षमता कम है और अक्सर आग पूरी तरह से काबू में नहीं आई होती है तब तक उसका पानी समाप्त हो जाता है। जानकारी अनुसार जिले में अग्शिमन के 43 कर्मी हैं जो अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए तैनात रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं अधिकारी

गर्मी के दस्तक देने के साथ ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है, इसलिए अग्निशमन की पूरी तैयारी कर ली गई है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। हर जगहों पर नंबर जारी किए गए हैं।

रवि कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी सिवान