पचरुखी: गड्ढे नुमा तालाब में मिला वृद्ध का उपलाता शव

0
  • मौत का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
  • पॉकेट से मांझा प्रखंड के प्रत्याशी का मिला पर्चा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी रेलवे स्टेशन के समीप एक गड्ढेनुमा तालाब से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक वृद्ध का शव बरामद किया है। हालांकि पुलिस के काफी जांच पड़ताल व पूछताछ के बाद भी अबतक शव की पहचान नहीं हो पायी है। वहीं वृद्ध की मौत का कारण अबतक की जांच पड़ताल में स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, पुलिस को संदेह है कि वृद्ध का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होगा और वह रास्ता भटककर गड्ढेनुमा तालाब की तरफ चला गया होगा। फलस्वरूप पानी में डूबने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस घटना से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल में जुटी है। इधर शव की पहचान नहीं होने के बाद पुलिस आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्टेशन के समीप एक गड्ढानुमा तालाब में एक वृद्ध का शव उपलाने की सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष ददन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। वहीं वृद्ध के पॉकेट से गोपालगंज जिला के मांझा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के एक प्रत्याशी का चुनावी पर्चा मिला है। फलस्वरूप लोगों को सन्देह है कि मृतक मांझा प्रखंड के ही किसी गांव का होगा। इधर घटना की सूचना पर शव की पहचान के लिए आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। लेकिन, किसी ने शव की पहचान नहीं की।