पचरुखी: 20 वर्षीय युवक की हत्या मामले में न्याय की आश में बैठे परिजन

  • प्रेम प्रसंग में कलेजे के टुकड़े की हत्या से शोक में डूबा परिवार
  • दो गिरफ्तारी के बाद पुलिस बरत रही शिथिलता

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव निवासी सुरेश महतो के 20 वर्षीय पुत्र पुनीत कुमार की प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के बाद पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतक की घर से रुक रुक कर रोने विलखने की आवाजें आ रही है. मां दुर्गा देवी पिता सुरेश मांझी सहित अन्य परिजनों का रोरोकर हाल बुरा है. इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद गांव के ही नारद महतो व धर्मनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल दिया है.उसके बाद पुलिस हांथ में हांथ धरे बैठी है. गौरतलब हो कि बिते तीन जून को गांव के उक्त दो नमजद सहित अन्य अभियुक्तों ने पुनीत कुमार की गर्दन दबाकर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिये घर के समीप स्थित बगीचे में आम के पेड़ पर शव को गमछा से लटका दिया था.वहीं इधर प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने प्रेमिका ने गम बर्दास्त नहीं कर सकी उसने घटना के दिन ही जहर खा लिया था. जिसे परिजनों ने स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया था.

बहरहाल व स्वस्थ है. लेकिन पुलिस ने अभी तक प्रेम प्रसंग संबंधित मामले से अनजान दिख रही है. पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर अपना पल्लू झाड़ दिया है. अन्य अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल है. वहीं हत्याकांड में न्याय की गुहार के लिये पीड़ित परिवार आश लगाते बैठे है. लेकिन पीड़ित परिवार को दूर दूर तक न्याय की उम्मीद नही दिखायी दे रही है. मालूम हो कि प्रेमिका अपने ननिहाल में नाना नानी के पास रहती है.मृतक के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि घटना के दिन मैं अपनी पत्नि दुर्गा के साथ ससुराल में था.वहां मेरी बेटी की शादी थी. तभी गुरुवार की सुबह फोन आया कि अपके पुत्र की हत्या हो गयी है.

जब मैं गांव आकर देखा कि मेरा पुत्र पुनीत की सजिश के तहत हत्या कर शव को गमछे के सहारे शव को टांग दिया गया है. अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि पहले से उक्त नामजदों द्वारा धमकी दिया गया था कि अपने पुत्र को समझा कर रखो, उसका चरित्र अच्छा नही है. अगर नहीं मानेगा तो उसकी लाश मिलेगी. वहीं घटना के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर गहन पड़ताल करते हुये परिजनों को शीघ्र ही जांच कर पूरे मामले के उद्भेदन कर न्याय दिलाने की बात कही थी. मृतक चार भाइयों व दो बहनों में तीसरे नम्बर का था. मृतक के सभी भाई बहन अविवाहित है. मृतक के पिता कृषि कार्य कर परिवार की आजीविका चलाते है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024