पचरुखी: केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पचरूखी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन की ओर से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें महागठबंधन मे शामिल छ: पार्टी जदयू,राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा (सीपीआई) एवं माकपा (सीपीएम) के नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए इसी कड़ी मे जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा की साजिश के तहत बिहार में जाति आधारित जनगणना पर भाजपा के लोग रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उचित लोगों तक पहुँचाना आसान हो सकता हैं। वहीं उन्होंने कहा की देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। सरकार में आने से पहले बीजेपी ने कई वादे किये थे। जिनमें किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसे बेनकाब किया जायेगा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की अब केंद्र सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों को मोहरा बनाकर विपक्षी पार्टियों को डराने की कोशिश कर रही है। जिससे लोकतंत्र को खतरा हो गया है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की केंद्र सरकार के नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था धरातल में चल गयी है। पुरे देश में विपक्ष को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद शुरू कर चुके हैं।इसी कड़ी में 23 जून को पटना में बैठक होनेवाली है।

जिसमें मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उतारने का संकल्प लिया जायेगा।धरना में बरहरिया के विधायक बच्चा पांडेय,चंद्रकेतु सिंह, विपिन कुशवाहा,विधानसभा प्रभारी छोटू सिंह,मुर्तुजा अली कैसर, संगीता यादव, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ,उमेश गुप्ता, जदयू नेता सह तरवारा पंचायत के मुखिया पति रहमतुल्लाहअंसारी ,रणजीत यादव, फरीद अंसारी, हबीबुल्लाह अंसारी बब्लू चौहान, एकराम अदनान खां, कन्हैया यादव, चंद्रमा यादव, बंटी सिंह, पप्पू सिंह, जटाशंकर सिंह,माले नेता अमित कुमार गोंड, नईमुद्दीन अंसारी,जयनाथ ठाकुर,विजय ठाकुर,रितेश गुप्ता आदि शामिल रहे।