पचरुखी: शराब पर सरकार की सख्ती के बाद एक्शन में पुलिस, आठ पकड़ाये

0
giraftar

सराय थाने की पुलिस ने फरार 5 आरोपितों को पकड़ा

परवेज अख्तर/सिवान: जहरीली शराब कांड पर सरकार की सख्ती के बाद जिले की पुलिस एक्शन मोड में है। फलस्वरूप पुलिस शराब के कारोबार पर शत प्रतिशत लगाम लगाने के लिए तबातोड़ छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने थानाध्यक्ष ददन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग मामलों में 80 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को पकड़ा है। पकड़े गए कारोबारियों में चौमुखा गांव निवासी गुलाम मुस्तफा व खुश मोहम्मद के अलावा पचरूखी गांव निवासी छठु साह शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर पुलिस पकड़े गए कारोबारियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया। इधर सहायक सराय थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शराब के मामले में फरार पांच आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में मकदूम सराय निवासी बबलू तुरहा, सुकठ तुरहा, हरेन्द्र तुरहा के अलावा निजामपुर निवासी टुन्ना सिंह व उखई निवासी सोनू महतो शामिल है। जिन्हें पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेजा गया।