पचरुखी: मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा से ग्रामीणों में खुशी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार प्रकट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत सुपौली पंचायत के सुपौली वार्ड 10 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ जनवरी को अपने समाधान यात्रा के दौरान पहुंचे तथा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। समाधान यात्रा के दौरान गांव के तस्वीर बदली-बदली नजर आई। गांव में सड़क, नल जल, विद्युत आदि व्यवस्था में सुधार देखने को मिला। इस संबंध में जब ग्रामीणों से संपर्क किया गया तो ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। ग्रामीण सलाउद्दीन खां, मो. अली अकबर, अंबालाल साह, मदन साह, कन्हैया साह ने बताया कि मुख्यमंत्री को तीन वार्ड का भ्रमण करना था लेकिन लोगों के आवेदन लेने व समस्या सुनने के दौरान समय अभाव के कारण वे आधे रास्ते से ही लौट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बहरहाल समाधान यात्रा में जितने कार्यों को किया गया ठीक है। इस मौके पर मुखिया परमानंद महतो, लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन, पीएचसी प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, बीडीओ रवि रंजन, एमओ रवि कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, विद्युत कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार, सहायक अभियंता विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजीव रंजन सहित अन्य लोग को लोगों भी गांव के विकास में सहयोग करने पर बधाई दी है।