नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 26 वें दिन भी जारी

0
hartal

परवेज अख्तर/सिवान :- समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का धरना शुक्रवार को 26वें दिन भी जारी रहा। दारौंदा बीआरसी के समक्ष बारिश के बावजूद शिक्षकों ने बैठ कर धरना दिया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार की मुखिया नीतीश कुमार सिर्फ सदन और टेलीविजन पर बोलते हैं कि हमारी सरकार शिक्षकों के हित में काम कर रही है। पूनम कुमारी सहित काफी संख्या में हड़ताली शिक्षक उपस्थित थे। पचरुखी बीआरसी के समक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आंधी और बूंदाबांदी के बीच शिक्षक भरत चौधरी की अध्यक्षता में हड़ताल पर डटे रहे। धरने को भरत चौधरी, जय कुमार, परवेज, धर्मेंद्र सिंह,रितेश सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर श्रीराम, राजकुमार प्रसाद,आफताब, सुजीत गुप्ता, रामप्रवेश शर्मा, सोनालाल राउत सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया बीआरसी के समक्ष शिक्षकों का धरना जारी रहा। शिक्षक नेता रूपेश पांडे ने कहा कि दमनात्मक कार्रवाई बंद करें, अन्यथा सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। धरने को हरेंद्र पंडित समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali