खिलाड़ियों को एकेडमी से मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण

0
khiladi

परवेज अख्तर/सिवान : क्रिकेट खिलाड़ियों को एकेडमी खुलने से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इससे जिले के खिलाड़ी राज्यस्तर व देश स्तर पर चयनित होकर डीसीए के माध्यम से जिले का नाम रोशन करेंगे। यह बातें डीसीए के सचिव शमशिर अहमद ने शनिवार को बार एसोसिएशन के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि आगामी 21 जनवरी को वीएम हाईस्कूल परिसर में बब्लू क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश कुमार मिश्र सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी करेंगे। एकेडमी के मुख्य कोच रितेश कुमार बब्लू ने कहा कि एकेडमी स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं स्कूली छात्रों को क्रिकेट की बेहतर शिक्षा व प्रशिक्ष दिया जा सके। प्रतिभा होने के बाद भी उचित प्रशिक्षण के अभाव में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन नहीं हो पाता है।उन्होंने बताया कि गोरखपुर से कल्याण सिंह, नरेंद्र आर्या, सहरसा से कुंदन सिंह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। अधिवक्ता अखिलेश्वर पांडेय ने एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali