पुलिस व ग्रामीणों में हुई नोकझोंक, जाम कर किया प्रदर्शन

0
gramin

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गांव में हाई कोर्ट के आदेश पर 4 बीघा 13 कट्टा भूमि पर मंगलवार की सुबह दाखिल कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। विरोध के कारण कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर सीओ ने तुरंत एसपी से बात कर अतिरिक्त बल की मांग की, जिस पर पुलिस लाइन से सैकड़ों की संख्या में लाठी पार्टी को तैनात कर दिया। पूरे दिन चले इस विवाद के बाद अंतत गांव वालों को पीछे हटाना पड़ा और प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा कराने का काम शुरू किया। वहीं ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर रखे सिमेंट के बोरे को क्षति पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जैसे ही टड़वां के ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि टड़वां स्थित हीरो शोरूम के बगल की खाली पड़ी भूमि पर उच्च न्यायालय के आदेश पर दखल कब्जा कराने पुलिस और सीओ आए हैं, स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali