बसंतपुर में पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाने में तैनात एएसआई विद्यासागर साह ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर में शुक्रवार की शाम छापेमारी कर 180 एमएल के विदेशी शराब की 40 पीस फ्रूटी व 15 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया. हालांकि इस दौरान खोड़ीपाकर का धंधेबाज संजय चौधरी भागने में सफल रहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

बरामद शराब को जब्त कर थाने लाने के दौरान दुबारा मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने करहीं खुर्द में छापेमारी कर कारोबारी कमलेश कुमार को 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में एएसआई विद्यासागर साह के बयान पर दर्ज कांड संख्या 108/21 में उपरोक्त दोनों को नामजद करते हुए गिरफ्तार कमलेश कुमार को शनिवार को जेल भेज दिया गया.