भगवानपुर में मारपीट के मामले में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार, जेल

0

तीन लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर थाना के गोपालपुर बड़ौरा गांव में रविवार को हुये जानलेवा हमले में तीन तरफ से लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों तरफ से आठ लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. चन्दन राम गोपालपुर बड़ौरा निवासी के आवेदन पर केश्वर राय, वकील राय, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार, संतोष यादव, रोहित कुमार कुल छः लोगों को आरोपी बनाते हुए मारपीट, गाली-गलौज तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस सभी छह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. दूसरी तरफ इस हमले में वकील राय ग्राम सोनिया थाना जनता बाजार जिला सारण के आवेदन पर मुनेश्वर राम, दीपक राम एवं चन्दन राम सहित 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध घेर कर जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस आरोपी चन्दन राम एवं जीतू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. इसी घटना के एक पक्ष मोहन भगत गोपालपुर बड़ौरा जिसके घर मारपीट करने के बाद आरोपी छुपे थे  ने थाने में आवेदन देकर चन्दन राम, जीतू राम सहित 50 से 100 अज्ञात लोगों पर घर पर हमला करने,तोड़फोड़ करने तथा छिपे लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.विदित हो कि रोलेक्स उतारने के क्रम में तू-तू मैं-मैं के बाद सोनिया गांव के लोग गोपालपुर बड़ौरा गांव के महादलित लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिए थे. इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद भागकर मोहन भगत के घर मे जाकर छुप गए थे. सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने स्वंय पुलिस बल के साथ पहुंच कर बड़ी घटना घटने से बचाया.इसी मामले में दोनों पक्षो से मिलाकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया.