सीवान में वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
  • शातिर अपराधियों के पास से हथियार व लूटी गई कार बरामद
  • गिरफ्तार अपराधियों में छपरा और गोपालगंज के भी हैं शामिल

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई टाटा टियागो कार,9 एमएम का एक पिस्टल, चार जिंदा गोली,छह हजार रुपये नकद, आठ मोबाइल, एटीएम कार्ड व एक चाकू सहित अन्य कागजात बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि घटना में शामिल बदमाशों के विरुद्ध छपरा,गोपालगंज सहित भगवानपुर हाट थाना में पांच मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी वीर बहादुर सिंह,लकड़ी पड़ौली निवासी शर्मा सिंह उर्फ समर सिंह, राहुल कुमार सिंह, मैरवा थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार व गोपालगंज थाना क्षेत्र के श्याम सिनेमा रोड पुरानी चौक निवासी छोटू मांझी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा 28 जनवरी की रात साढ़े 12 बजे मलमलिया ओवरब्रिज के नजदीक सफेद रंग की इनोवा कार से ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर सारण के मशरख की तरफ से लौट रहे एक टाटा टियागो कार पर सवार तीन लोगों से मोबाइल, 16 हजार नकद, एटीएम कार्ड सहित वाहन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 39/23 दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुरा स्थित एक जूस कार्नर दुकान पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन बदमाशों द्वारा अन्य वाहन लूट में भी अपनी संलिप्तता बताई है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार के अलावा भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गोरेयाकोठी थाना के एएसआइ अभिमन्यु कुमार, पीएसआइ रवि कुमार व चौकीदार धीरज कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।