दलाल के माध्यम से थाना चलानेवाला थानेदार लाइन हाजिर, जमादार व चौकीदार निलंबित, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

0

पटना: मोतिहारी एसपी ने कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं खर्चा पानी मांगने वाले जमादार व तस्कर से वसूली कर थानेदार तक पहुंचने वाले चौकीदार को भी निलंबित कर दिया है। इसके साथ थाने के ड्राइवर व मुंशी पर राइफल तानने वाली महिला सिपाही पर भी कार्रवाई किया गया है। कुण्डवा चैनपुर थाने में एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व तस्कर से माल छोड़ने को लेकर जमादार व ड्राइवर का खर्चा पानी मांगने व तस्कर द्वारा चौकीदार से प्रति महीने थानेदार की नाम पर वसूली कर रुपया पहुंचाने का वीडियो वायरल होने पर डीएसपी के जांच के बाद कुण्डवा चैनपुर थानेदार सहित जमादार, चौकीदार व महिला सिपाही पर भी कार्रवाई की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुण्डवा चैनपुर थाने को लेकर एक के बाद जिस तरह से वीडियो सामने आ रहे थे, उसके बाद एसपी ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुण्डवा चैनपुर थानेदार मिथलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है, साथ ही उन पर विभागीय करवाई का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जमादार प्रमोद कुमार राय, चौकीदार व गृहरक्षक ड्राइवर को निलंबित कर दिया है। वही थाने के मुंशी पर रायफल तानने वाले महिला सिपाही अंतिमा कुमारी को भी निलंबित किया है।

कुण्डवा चैनपुर थाने में यह कार्रवाई वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई है। बताया गया कि इस वीडियो की जांच की गई, जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई। जहां थाने में प्राइवेट व्यक्ति से थाना चलवाने को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार से जवाब मांगा गया था, लेकिन थानेदार इसको लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया। वहीं व्यापारी से खर्चा मांगनेवाले वीडियो को लेकर जमादार प्रमोद कुमार राय, चौकीदार व गृहरक्षक ड्राइवर पर कार्रवाई की गई है। तीसरी वीडियो थाने से सामने आया था, जहां महिला सिपाही अंतिमा कुमारी मुंशी और ड्राइवर पर बंदूक ताने नजर आई थी।