मैरवा में 112 नंबर की पुलिस टीम पर हमला, एक पदाधिकारी सहित तीन जवान घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में रविवार को एक केस का निपटारा कराने पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में मुंशी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद उनका इलाज मैरवा के रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना में घायलों की पहचान रणविजय सिंह मुंशी, सिपाही आदित्य कुमार तथा लालबहादुर यादव के रूप में हुई है. इस घटना में पुलिस ने कबीरपुर गांव निवासी कुल 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के संबंध में मुंशी रणविजय सिंह ने अपनी दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि मुझे ER-SS सीवान कार्यालय से ER-V-6 पर फोन आया और कबीरपुर में जाकर केस की जांच करने की आदेश मिला. मैं अपने दो सिपाहियों के साथ घटनास्थल सत्यापन के लिए पहुंचा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां बतादें कि लीलावती देवी देवी ने मामूली विवाद में पड़ोसी अनिरुद्ध दास एवं उसके परिजनों द्वारा गाली-गलौज मारने पीटने की धमकी दिए जाने के बाद भय से 112 नंबर पर फोन किया. आधे घंटे के अंदर पहुंची पुलिस टीम को देख अनिरुद्ध दास, उसकी पत्नी लड़के एवं उनकी पत्नियां सहित पुलिस टीम पर ही भड़क गए तथा डंडा दिखात ईंट-पत्थर चलाने लगे. 112 नंबर की पुलिस टीम में मात्र 3 पुलिसकर्मी मौके पर गए थे. हालांकि हमलावरों की भी संख्या आधा दर्जन से अधिक नहीं थी. फिर भी वे पुलिसकर्मी पर भारी पड़े.

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है की 112 नंबर टीम पर हमला हुआ है. घायल पुलिसकर्मी के मिले आवेदन पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही उनके आवेदन पर भगवान जी दास के तीन पुत्र मनु उर्फ पीयूष, धनु उर्फ अरविंद, हरे राम उर्फ पंकज तथा भगवान जी दास की पत्नी सोनी देवी, राम किशुन दास का पुत्र भगवान जी दास, विश्वनाथ दास का पुत्र ब्रह्मा दास, ब्रह्मा दास का पुत्र अनिरुद्ध दास तथा जयराम दास, अनिरुद्ध दास की पत्नी सुनीता देवी, जयराम दास की पत्नी कुमुद देवी, स्व. अजय दास की पत्नी देवमुनि देवी तथा अनिरुद्ध का पुत्र पप्पू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.