मतदान केंद्र जर्जर हालत में, विद्यालय प्रशासन उदासीन

0
schlool

परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी हो सकती है। अधिकारियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग ने बूथों की संख्या बढ़ा दी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। नगर पंचायत के वार्ड 3 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब की स्थिति दयनीय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां दो मतदान केंद्र 98 व 99 हैं। मतदान केंद्र सं. 98 पर 599 तथा मतदान केंद्र 99 पर 549 मतदाता हैं, भवन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। हल्की बारिश पर विद्यालय परिसर में पानी जमा हो जाता है। अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापक को विद्यालय की मरम्मत, रंग रोगन, परिसर में मिट्टी भराई का आदेश दिया जा चुका है, लेकिन प्रधानाध्यापक कार्य में रुचि नहीं जी जा रही है।