दारौंदा में पॉलिटेक्निक सत्र का शुभारंभ

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के चिंतामनपुर गांव स्थित ममता इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में शुक्रवार को पालिटेक्निक कालेज के नए सत्र का शुभारंभ चेयरमैन डा. कौशल कुमार, डा. गणेश प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार पांडेय, डा. आशीष कुमार, डा. रामाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व आगत शिक्षाविदों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुआ। इसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें जुही, कोमल, मानसी, रितु, आरती, मधु, अनुराधा, चुन्नी, तनु तथा काजल ने एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन डा. कौशल कुमार ने कहा कि दारौंदा में पालिटेक्निकसंस्थान का खुलने से जिले के सुदूर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहायक सिद्ध साबित होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हमारे संस्थान की भरपूर कोशिश होगा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर यहां के बच्चे राज्य और देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का संचालन जा रहा है। ये सभी कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पालिटेक्निक वाले कोर्स सिविल की बात करें तो भवन निर्माण सहित कई और विभागों में इसकी डिमांड हैं तो मैकेनिकल एक अत्यधिक बहुमुखी और विविध क्षेत्र है इसमें मोटर वाहन, एयरोस्पेस, ऊर्जा और विभिन्न उद्योग शामिल हैं। मैकेनिकल पास जटिल यांत्रिक प्रणालियों को डिजाइन, विश्लेषण और सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इलेक्ट्रिकल भी ज्यादा डिमांड में रहता है। आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस तो आने वाले समय में सबसे ज्यादा डिमांड में होगा। इस मौके पर रामनाथ सिंह, मुन्ना कुमार, हैप्पी कुमार, विवेक पांडेय सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।