Categories: Maharajganj News

महाराजगंज: सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी, कल निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर के नखासचौक स्थित नवनिर्मित काली मां मंदिर का प्रथम बार्षिक उत्सव  को लेकर सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पुरी कर ली गई है. कल रविवार को निकलेगी भव्य कलश यात्रा. महाराजगंज मुख्यालय के नखासचौक स्थित काली मंदिर  के प्रांगण में सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री मद् देवी भागवत कथा महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है.इस संबंध मे बड़ी देवी पूजन समिति  व शतचंडी महायज्ञ  आयोजन समिति के सचिव राजेश अनल ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस शतचंडी महायज्ञ के लिए बनारस के पंडित को बुलाया गया है. यज्ञ के दौरान बृंदावन के सुप्रसिद्ध देवी भागवत कथा वाचिका सपना नन्दनी जी का आगमन हो रहा है. जिनके मुखारबिंद से श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगाएंगे. यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

पूर्णाहुति के उपरांत आगामी 7 फरवरी को जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यज्ञ को लेकर शहर में कई तोरण द्वार बनाये गए हैं.इस कार्यक्रम को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ है और सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.ग्रामीणों ने बीते दिन अपने अपने घर से महाप्रसाद हेतु अन्नदान किया. सात दिवसीय इस महायज्ञ का शुभारम्भ 31 जनवरी को 1001 कन्या एवं महिलाएं इस भव्य कलश शोभा यात्रा में भाग लेंगी.कलश शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा बच्चों के द्वारा देवी देवताओं की झांकी आकर्षक का केंद्र बनेगा.

शोभा यात्रा पुरे शहर का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुचेगी एवं संध्या काल में पहुँचे मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया जायेगा.प्रतिदिन प्रथम चरण में बेदीपूजन और उत्तर चरण में प्रवचन भजन एवं झांकी के साथ साथ विद्वानों द्वारा उदगार व्यक्त किया जायेगा. प्रत्येक दिन संगीतमय कथा वाचिका सपना नन्दनी जी के मुखारबिंद से श्रद्धालु भक्ति के सागर मे गोता लगाएंगे. शतचंडी महायज्ञ को लेकर शहर के पत्रकार नगर मे भव्य पंडाल का निर्माण बड़ी देवी पूजा समिति के तरफ से कराया गया है.यज्ञ को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद,हरिशंकर आशीष, लीला, राजू कुमार,राजन कुमार सुरज कुमार ठाकुर,कुष्णा प्रसाद,डेनीस कुमार,उमेश कुमार,सतोष केसरी, दशरथ कुमार आदि व्यवस्था मे जुटे हुए है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024