प्राचार्य के साथ छात्रों की वार्ता विफल तालाबंदी जारी

0
tala bandi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य के साथ छात्र राजद की वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। इसको लेकर चौथे दिन भी तालाबंदी जारी रही। इस कालेज के छात्र सभी विषयों में शिक्षण कार्य की व्यवस्था करने शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने और कक्षा संचालन करने की मांग को लेकर तालाबंदी कर आंदोलन पर हैं। छात्रों ने कॉलेज के भौतिकी एवं रसायन विभाग में तालाबंदी कर रखी है। तालाबंदी के चौथे दिन सोमवार को प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह और छात्र राजद नेता अशोक कुमार राम के नेतृत्व में छात्र राजद प्रतिनिधिमंडल के साथ ताला खुलवाने को लेकर वार्ता हुई, लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। प्राचार्य का कहना था कि इस कालेज में जब सभी विषयों के शिक्षक ही नहीं है तो सभी विषयों में शिक्षण की व्यवस्था कैसे की जाएगी। वहीं छात्रों का कहना था कि जिस विषय के शिक्षक हैं उस विषय में भी नियमित कक्षा संचालन क्यों नहीं होता है। छात्रों ने प्राचार्य से कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे वीसी से फोन पर बात करें। शाम 4 बजे तक ताला नहीं खुला और छात्र नारेबाजी कर कॉलेज प्रशासन विरोध जताते रहे। छात्र राजद नेता अशोक कुमार राम ने कहा कि जिस विषय के शिक्षक हैं उस विषय की नियमित पढ़ाई की गारंटी प्राचार्य को देनी होगी तभी तालाबंदी समाप्त होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali