राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने प्रो. डा.विरेंद्र प्रसाद

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सीवान: राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय, में शहर के दारोगा प्रसाद राय डिग्री कालेज के प्रो. डा. विरेंद्र प्रसाद यादव को राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इससे शिक्षकों सहित कर्मचारियों में खुशी की लहर है। प्रो. डा. विरेंद्र प्रसाद यादव को मनोनयन पत्र सौंपते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद प्रदेश कमेटी को यह विश्वास है कि वे राजद की नीतियों तथा सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में सदैव अपना योगदान देते रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रो. विरेंद्र प्रसाद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य वरीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो दायित्व मिला है, उस पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही मजबूती के साथ पार्टी के विचारों को सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे। उनके मनोनयन पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राय, पूर्व सांसद वृषिण पटेल, प्रो. ओबैदुल्लाह अंसारी, प्रो. रविंद्र राय, प्रो. शशि कला, प्रो. गोरखनाथ यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।