बड़हरिया के पकड़ी पंचायत में लगे जनता दरबार में सुनी गयीं किसानों की समस्याएं

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी पंचायत के सामुदायिक भवन बंगरा बुजुर्ग मेंं जनता दरबार का आयोजन एटीएम सतीश सिंह व किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद की देखरेख में किया गया. मुखिया तारकेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन एटीएम सतीश सिंह ने किया. एटीएम श्री सिंह ने जनता दरबार के बारे में सभी किसानों को बताया कि हर शुक्रवार को 11 बजे से लेकर 1 बजे दिन तक बैठक की जाएगी. इस बैठक में किसानों की  समस्याएं सुनी जायेंगी व  उसका सुझाव दिया जायेगा. साथ ही, समस्याओं से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही, हर खेत में सिंचाई योजना के तहत पंचायतस्तर पर बैठक का आयोजन कनीय अभियंता द्वारा भी किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमेंं बताया गया कि हर खेत पानी योजना किसानों को नक्शा द्वारा असिंचित जमीन को चयन कर उसमें सिंचाई की कौन सी तकनीक जरूरत है,  किसानों से नोट किया गया.,इसे आगे भेजा जाएगा. ताकि किसान को हर खेत में पानी की सुविधा प्राप्त हो सके.बैठक के बाद खरीफ बाढ़ इनपुट सब्सिडी अनुदान का सत्यापन में फोटोग्राफी का  कार्य किया गया.बैठक में पंचायत के मुखिया तारकेश्वर शर्मा, बीडीसी सदस्य मो इसराइल, वार्ड सदस्य  रमाकांत ठाकुर,राजस्व कर्मचारी, अमीन व किसान जितेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश सिंह, ब्रह्मा सिंह, गोरख प्रसाद, सीताराम मांंझी, मनोज यादव, रीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी, लीलावती देवी इम्तेयाज अहमद आदि किसान उपस्थित थे.