रघुनाथपुर: प्रतिमा विसर्जन में निकली 110 झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी गांव में दुर्गा पूजा के बाद मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार नरहन स्थित सरयू नदी घाट पर किया गया। इस दौरान पूजा स्थल पूजा अर्चना व जगत जननी मां को खोइंचा भरने के बाद बैंड-बाजे के साथ सरयू नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान रामायण, महाभारत, ऐतिहासिक, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित करीब 110 झांकियां निकाली गई, जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही। इसे देखने के लिए स्थानीय समेत छपरा व सीमावर्ती यूपी के बलिया जिले से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस समेत, आंदर, सिसवन समेत जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जियुत पटेल ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान विभिन्न प्रकार के 110 झाकियों का प्रदर्शन किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन झांकियों में रामायण, महाभारत, सामाजिक, हास्य, वर्तमान में देश में घटित घटना, वैज्ञानिक द्वारा हाल में प्रस्तुत की गई विषय वस्तु एवं समाज मे बढ़ रहे कुरीतियां से संबंधित झांकी शामिल हैं। यह प्रतिमा मुरारपट्टी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास पूजा स्थल से आरंभ होकर धनौती खाप, रघुनाथपुर मोतीचक, राजपुर मोड़ तक प्रदर्शन किया गया है और प्रतिमाओं का विसर्जन नरहन स्थित सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के सचिव महेश पटेल, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, व्यवस्थापक संजय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर जगह-जगह मेले का आयोजन किया गया था। जहां काफी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। ज्ञात हो कि मुरारपट्टी से नरहन तक करीब सात किलोमीटर तक जुलूस देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई।