रघुनाथपुर: अगलगी में 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहर गांव के दियरा क्षेत्र में बुधवार को हुई अगलगी की घटना में करीब 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि किसान अपने कार्य में व्यस्त थे। तभी नरहन गांव स्थित दियरा क्षेत्र के खेतों में आग की लपट व धुआं उठता दिखाई दिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही करीब पांच अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। इस अगलगी में दर्जनों लोगों की फसल आग की ढेर चढ़ गई। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। समाचार प्रेषण प्रेषण तक किसी संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन व ग्रामीण आकलन करने में जुटे हुए थे।