रघुनाथपुर: मारपीट के दौरान तीन युवकों ने किया फायरिंग एक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, बनाया बंधक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कटवार गांव में दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर कहासुनी के दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर एक शख्स को रंगे हाथ पकड़ लिया वहीं दो अन्य आरोपी मौके से भाग निकले. इसके बाद पकड़े गए शख्स की लोगों ने जबर्दस्त पिटाई कर दी। और बाद में रस्सी से हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाला बता रहा है. जबकि वह अपने अन्य दो साथियों का जिन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दी उनका नाम जलंधर महतो का पुत्र संजीत महतो तथा रहीम बता रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले कर चली गई है. पूरी वारदात गुरुवार की रात तकरीबन 10:00 बजे की बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सामने आया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहासुनी के दौरान तीसरे ने किया हाथ साफ

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कटवार गांव में सचिन कुमार के रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इतने में बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने भीड़ में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. जिसके बाद लोगों ने बाइक पर सवार एक शख्स को पकड़ लिया बाकी दो अन्य आरोपित मौके से भाग निकले.

कहते है थानाध्यक्ष तनवीर आलम

थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि सिसवन के कचनार गांव के कुछ युवकों द्वारा रघुनाथपुर के कटवार गांव में पहुंच कर किसी विवाद को लेकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की जानकारी प्राप्त हुई है. फायरिंग के आरोप संदिग्ध है. एक युवक से पूछताछ कर रहे है.