रघुनाथपुर: तकनीकी गड़बड़ी से 25 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में बरसात शुरू होने के साथ विद्युत आपूर्ति में तकनीकी खराब आ गई है। इस कारण क्षेत्र में निखती, खुजवां, अमवारी, पंजवार समेत करीब एक दर्जन गांवों में करीब 25 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति नहीं होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत नहीं होने से उनके घर लगे पंखा, बल्ब, लैपटाप, फ्रीज, टीवी आदि शोभा की वस्तु बन गई है। विद्युत के अभाव में मोटर पंप, मोबाइल चार्ज आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं ई रिक्शा चलाने वाले अपनी रिक्शा चार्ज नहीं कर पा रह हैं और इस कारण उनका कार्य ठप हो गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई अमित कुमार मौर्य ने बताया कि लौकीपुर ग्रिड से राजपुर सबस्टेशन के बीच दो तीन जगहों पर 33 केवीए के तार पर ठनका गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की शहरी फीडर में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जल्द ही ग्रामीण फीडरों में भी विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा। उधर प्रखंड के चकरी गांव में एक सप्ताह पूर्व तेज आंधी-पानी में विद्युत पोल गिरने से करीब आधा गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। यहां लोग अंधेरा में रहने को विवश हैं। चकरी निवासी सुजीत कुमार निराला ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण चकरी में बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। जर्जर व झुके विद्युत पोल को बदलने के लिए विभाग से शिकायत करने के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।