रघुनाथपुर: समाज के वंचित को लोगों को हक दिलाना ही कर्तव्य : ओमप्रकाश राजभर

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी स्थित किसान मजदूर उच्च विद्यालय इंटर कालेज का खेल मैदान में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के गाजीपुर जनपद के जहुराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाज के वंचित लोगों को हक दिलाना तथा उनके अधिकार से अवगत कराना मेरा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में एक समान शिक्षा और एक समान अधिकार नहीं मिलेगा देश का विकास नहीं हो सकता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवा बिहार से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार पर बेरोजगारी को लेकर गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया। सभा को सभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, महासचिव संतोष श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर लोरिक राजभर, सुरेंद्र राम, माधव राजभर, शैलेश राजभर, राज कुमार राजभर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।