रघुनाथपुर: रंगदारी को ले बदमाशों ने आभूषण दुकान पर की फायरिंग, बाल बाल बचे पिता-पुत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रंगदारी की मांग काे ले प्रिया ज्वेलर्स दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में पिता-पुत्र किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। वहीं बदमाश दहशत फैलाने को ले तीन राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना से गुस्साए व्यवसायियों ने विरोध में बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी तथा सड़क जाम कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जाता है कि आभूषण व्यवसायी टारी निवासी उमेश शर्मा अपने पुत्र सोनू शर्मा के साथ अपनी दुकान प्रिया ज्वेलर्स पर बैठे थे। इसी दौरान भाटी गांव की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं आभूषण व्यवसायी पिता-पुत्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुनः टारी बाजार के नहर के रास्ते भाटी गांव की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद बाजार में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर, सिसवन एवं एमएच नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई। समाचार प्रेषण तक पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंगदरी मांगने को लेकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक जांच की जा रही है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

टारी बाजार में आभूषण व्यवसायी उमेश शर्मा की दुकान पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करीब साढ़े तीन घंटे तक रहा। आक्रोशित ग्रामीण टारी बाजार में पुलिस पिकेट खोलने, घटना में संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम दोपहर करीब डेढ़ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहा। बाद में थानाध्यक्ष ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। सड़क जाम होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।