रघुनाथपुर: देश में कायम किया जा रहा है एक उद्योगपति का एकाधिकार : डा. एहतेशाम

0

कांग्रेस ने की रघुनाथपुर व चकरी में नुक्कड़ सभा

✍️परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथरपुर प्रखंड मुख्यालय एवं चकरी बाजार में रविवार को जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता अमितेश पांडेय तथा संचालन जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय ने की। नुक्कड़ सभा को संबोधि करते हुए रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तथा बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डा. एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासनकाल में देश में एक उद्योगपति का एकाधिकार कायम किया जा रहा है। छोटे दुकानदारों की दुकानदारी आने वाले समय में समाप्त हो जाएगी। देश के हर क्षेत्र में अदानी का दखल बढ़ता जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पोट एयरपोर्ट, रेलवे रिटेल, रक्षा सड़क प्रत्येक क्षेत्र में अदानी ही नजर आता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब इस आवाज को संसद में उठाने का प्रयास किया तो उनके भाषणों को काट दिया गया एवं उनकी सदस्यता राजनीतिक हथकंडे लगाकर के रद करा दी गई। डा. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि इस देश में अदानी और नरेंद्र मोदी का गठजोड़ पूरे भारत को लूटने का कार्य कर रहा है । सभा को विकास तिवारी, सुप्रभात श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अली अहमद, शैलेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, राधेश्याम पांडेय, कुंदन साह आदि उपस्थित थे।