रघुनाथपुर: फुलवरिया मोड़ पर हुई लूट की घटना के बाद दहशत

0
  • घटना के बाद से सीएसपी और पेट्रोल पंप संचालक भी हैं भयभीत
  • राजपुर मोड़ से ही बाइक सवार अपराधी कर्मी के लगे हुए थे पीछे

परवेज अख्तर/सिवान: फुलवरिया मोड़ पर मंगलवार की शाम में रसोई गैस एजेंसी के कम्प्यूटर ऑपरेटर को गोली मार हुई लूट की घटना के बाद से रघुनाथपुर में एक बार भी भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद से रसोई गैस एजेंसी के संचालकों और कर्मियों में दहशत तो है ही, सीएसपी व पेट्रोल पंप संचालक भी भयभीत हो गए हैं। चुकी प्रतिदिन सीएसपी संचालकों को बैंकों से रूपये लेकर अपने ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाना पड़ता है। वहीं, रसोई गैस की एजेंसियों और पेट्रोल पंपों से होने वाले आमदनी को प्रतिदिन संचालक या उनके कर्मी बैंकों में जमा करते हैं। इस स्थिति में अपराधियों की नजर उनपर बनी रहती है। ऐसे में इन्हें सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है। लेकिन, जिले में जिस तरह से आये दिन लूटपाट और डकैती-चोरी की घटनाएं हो रही हैं, इससे हर कोई भयभीत और परेशान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले महीने दिन-दोपहर रघुनाथपुर बाजार में थाने से महज 50 मीटर की दूर पर ही आभूषण की दुकान में हुई लूट की घटना से बने डर से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि फुलवरिया मोड़ पर लूट की यह घटना घट गयी। रघुनाथपुर के मुरारपट्टी स्थित भारत पेट्रोलियम की रसोई गैस एजेंसी गुड़िया इंटरप्राईजेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले सोनू कुमार सिंह प्रतिदिन की तरह काम पूरी करने के बाद बैग में अपना एक लैपटॉप रखकर बाइक से अपने घर जा रहा था। मंगलवार को काम करने में कुछ विलंब हो गया था। सोनू रघुनाथपुर बाजार होकर अपने घर के लिए चला था। जैसे ही वह राजपुर मोड़ से आगे बढ़ा, एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उसके पीछे हो लिए। उसकी बाइक के फुलवरिया मोड़ पर पहुंचते ही उन तीनों ने अपनी बाइक से आवेर टेक करे उसे घेर लिया। कर्मी से उसका बैग छीनने की तीनों ने कोशिश की। जब उसने लूटपाट का विरोध किया तो उसके पैर में गोली मार दी। फिर उसके बाइक से गिरते ही तीनों ने बैग लूटकर ले भागे।