रघुनाथपुर: बाइक, नकली चांदी के आभूषण व रुपये सहित तीन ठग गिरफ्तार

0
giraftar

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाने की टीम ने मंगलवार की शाम टारी बाजार से एक आभूषण दुकानदार से नकली चांदी का आभूषण बेच कर भाग रहे तीन ठगों को पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार ठगों की बाइक की डिक्की से नकली चांदी के कुछ आभूषण एवं 12 हजार रुपये बरामद की। गिरफ्तार ठग आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के जहानागंज निवासी सुदामा सेठ, राजकुमार वर्मा एवं पिंटू सोनी के रूप में हुई।बताया जाता है कि रघुनाथपुर निवासी राजन कुमार सोनी टारी बाजार में आभूषण बनाने काम करते हैं। उनके पास मंगलवार की शाम एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्हें नकली चांदी के कुछ आभूषण बेचकर बाइक से नेवाड़ी मोड़ की ओर भागने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान गश्त में निकली पुलिस को उन तीनों युवकों पर शक हुआ तो पुलिस ने उनका पीछा किया और बाइक को ओवरटेक कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत अधिक खराब होने के कारण वे बाइक से तेजी जा रहे थे। जब पुलिस ने उनकी बाइक की डिक्की की जांच की तो उसमें से कुछ चांदी के नकली आभूषण, 12 हजार रुपये बरामद हुए। तभी आभूषण कारीगर राजन कुमार सोनी राेते हुए वहां पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बाइक, आभूषण व रुपये के साथ उक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाई। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शनि रजक ने बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।