दारौंदा में संदिग्ध परिस्थिति में रेलकर्मी की मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा रेलवे जंक्शन के पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप रेल कर्मी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। उसका शव सोमवार की सुबह एक गड्ढे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान रेलकर्मी (काटा वाला कर्मी) सह सारण के अवतार थाना क्षेत्र के छोटा झंझवा निवासी अवधेश राय के रूप में हुई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि रेल कर्मी अवधेश राय रविवार की शाम दारौंदा जंक्शन पर ड्यूटी कर अपने किराए के मकान में चले गए। जब सोमवार को ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उनके सहकर्मी काफी इंतजार करने के बाद उनके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल भी नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था। इसके बाद कर्मी उसके खोजबीन करते हुए उसके आवास पर जाने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे गड्ढे में रेलकर्मी अवधेश राय का शव दिखाई दिया। शव देख वह शोर मचाने लगा तथा इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घटना की सूचना उसके स्वजनों को दी गई। उसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन भी पहुंच कर दहाड़ मारकर रोने लगे जिन्हें आसपास के ग्रामीण ढाढ़स बंधा रहे थे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने कहा कि काटा कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चेहरे व नाक पर कटे का निशान था। संभवत: घर जाने के दौरान गड्ढे में गिरने से अवधेश राय की मौत की आंशका जताई जा रही है।