Categories: हाजीपुर

बारिश और बाढ़ का कहरः बिहार-झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद, कुछ का मार्ग बदला, देखें लिस्ट

हाजीपुर: बिहार-झारखंड में बारिश औऱ बाढ़ का कहर रेल यात्रियों पर जारी है। भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जानिये किन-किन गाड़ियों के परिचानल में बदलाव हुआ है।

रद्द की गई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

  • 18 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल।
  • 19 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल।
  • 18 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल।
  • 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।
  • 19 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल।
  • 19 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 18 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 17 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलेगी।
  • 18 अगस्त को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 17 अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02350 नई दिल्ली-गोड्डा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर-अजमेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  • 17 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  • 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें-

18 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 04412 आनंद विहार- भागलपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में किया जाएगा एवं यहीं से यह ट्रेन 19 अगस्त को 04411 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल बनकर प्रस्थान करेगी।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024