बिहार समेत देश की सबसे बड़ी पार्टी को इस चुनाव में तीन नंबर पर भेजकर काफी खुश दिखे रईस खान

  • एमएलसी चुनाव में राजद के विनोद जायसवाल की हुई जीत, भाजपा के मनोज सिंह तीसरे स्थान पर
  • एमएलसी चुनाव में दूसरा स्थान प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी रइस खान ने सबको चौकाया
  • राजद के विनोद जायसवाल ने 2032, रइस खान 1366 तथा भाजपा के मनोज सिंह को मिला 1149 मत

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे के लिए हुए चुनाव में राजद के विनोद जायसवाल ने 666 वोट से बड़ी जीत हासिल की है. जबकि सत्ताधारी दल एनडीए के उम्मीदवार भाजपा के मनोज कुमार सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में कदम रखने वाले रईस खान ने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी बढ़ती लोकप्रियता का एहसास कराया है. चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी थे. राजद के विनोद जायसवाल ने जहां 2032 मत प्राप्त किया, वहीं रईस खान ने 1366 मत प्राप्त किया. ऐसे में विनोद जायसवाल 666 मतों से विजयी रहे. मतगणना जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे की देखरेख में हुई. जबकि चुनाव प्रेक्षक के तौर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेमसिंह मीणा की तैनाती सरकार ने की थी. इसके अलावे जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी को तैनात किया गया था.

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी पत्नी हेना साहब, आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी, हरिशंकर यादव, बच्चा पांडे और माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा सहित तमाम आरजेड़ी माले नेताओं कार्यकर्ताओ के साथ अपने उम्मीदवार विनोद जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार दिन रात जुटी रही और इसका फायदा भी मिला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के साथ ही विनोद जायसवाल ने जनसंपर्क शुरु कर दिया था. वहीं पूर्व में विधान पार्षद रहे बीजेपी के मनोज कुमार सिंह का टिकट बहुत देर से घोषित होने का खामियाज़ा उन्हे उठाना पड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्री और विधायक लगभग 15 दिन लगातार जिले में रहकर कैंप करते रहे. लेकिन एनडीए में टूट का असर भारी पड़ गया. पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव सहित कई दिग्गज़ निर्दलीय रईस खान के साथ शुरु से खुलकर साथ रहे. इसका फायदा रईस खान को मिला है. भले ही रईस खान चुनाव नहीं जीत सके,परंतु वे बिहार की और देश की सबसे बड़ी पार्टी को इस चुनाव में तीन नंबर पर भेजकर काफी खुश दिखे.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024