सिवान में भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर सज गया है राखी का बाजार

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सावन मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। एक से बढ़कर एक आकर्षक व अलग अलग रंगों की राखियां दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक सजाई हुई हैं,ताकि बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर उन्हें बांधने के लिए खरीदारी कर सकें। भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। बहनों में अपने भाई के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदने की होड़ सी लगी है। बच्चों के लिए बेन टेन, छोटा भीम, डोरोमान, मिक्की माउस तो युवाओं के लिए एडी स्टोन, मोती और कई डिजाइनर राखियाें की बाजारों में मांग है। खास यह भी है कि युवाओं को लुभाने के लिए राखियों को हू-ब-हू ब्रेशलेट का लुक दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

पांच रुपये से लेकर तीन सौ तक की राखी है उपलब्ध

बाजारों में इस बार दुकानों पर पांच रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है। वहीं कई दुकानों पर इससे भी अधिक कीमत की राखियां दिखाई दे रही हैं, जबकि नगर के आभूषण विक्रेताओं के यहां चांदी की नई डिजाइन की आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रह रही है। इसी तरह मेहंदी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं व युवतियां खरीदारी कर रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के कारण बीते वर्ष में रक्षाबंधन पर बाजार पूरी तरह मंदा था। इस बार बाजार में ग्राहकों की संख्या अच्छी होने से अच्छे व्यापार की उम्मीद है।