सिवान में सेवानिवृत्त शिक्षक की गला रेतकर हत्या, शव को झाड़ी में फेंका

0
  • डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम ने की जांच
  • शौच कर रहे लोगों ने एक बदमाश को देखा

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव में बुधवार की देर रात एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को बदमाशों ने शव को झाड़ी में फेंक दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 85 वर्षीय रामानुज सिंह के रूप में की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सिवान-गोपलगंज मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का आरोप लगा लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो से तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामानुज सिंह बुधवार की रात्रि अपने घर से खाना खाने के बाद तकरीबन 7:55 बजे 150 मीटर दूर अपने बथान में सोने चले गए। वह प्रतिदिन अपने बथान में ही सोते थे। इसी बीच बथान के पीछे बगीचे में शौच में करने के लिए शौचालय के समीप जब वह गए की पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी गल्ला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश उन्हें घिसटते हुए तकरीबन 15 मीटर दूर अंधेरे में ले गए, लेकिन किसी के आने की धमक पाकर उनका शव छोड़ फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्वजनों को मिली की स्वजन घटनास्थल पर पहुंच शव देख रोने बिलखने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम ने की जांच

WhatsApp Image 2024 04 04 at 10 compressed

बता दें कि हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम को बुलाया गया। दोनों टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान घटना से संबंध कुछ सामान मिले हैं उनकी टीम जांच में जुटी थी।

शौच कर रहे लोगों ने एक बदमाश को देखा

WhatsApp Image 2024 04 04 at 10.54.38 PM 3

जानकारी के अनुसार जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस समय घटना स्थल से कुछ ही दूर पर आधा दर्जन महिलाएं और पुरुष शौच के लिए गए थे।जैसे ही घटना को अंजाम दिया गया और भागने की कोशिश की गई तो कुछ बदमाश बांस की एक चचरी से टकरा गए। इसी बीच एक ग्रामीण ने मृत रामानुज सिंह के पुत्र राजन सिंह को फोन कर बताया घटना की जानकारी दी। इसके बाद घर के लोग जब मौके पर पहुंचे तो रामानुज सिंह मृत अवस्था में थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here