नौतन में महिलाओं को बंधक बनाकर नौ लाख से अधिक की डकैती व चोरी

0
chori
  • तीन अलग अलग गांवों में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
  • पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शनिवार की रात्रि एक दर्जन डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस डकैती और चोरी की घटना में 9 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ले गए हैं. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में स्व. विश्वपति मिश्र की पत्नी कलावती देवी और स्व. वाचस्पति मिश्र की पत्नी इंदू देवी को बंधक बनाकर एक दर्जन डकैत तकरीबन चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उड़ा लिया है. डकैती की घटना में आभूषण, वस्त्र व वर्तन सहित नगद समेत चार लाख की संपत्ति उड़ा लिया. ज्ञात हो की कलावती देवी के बड़े पुत्र अजय कुमार मिश्र पटना हाईकोर्ट में वकालत करते है. छोटे पुत्र सुनील कुमार मिश्र सीवान कोर्ट में वकालत करते हैं. डकैतों ने दोनों महिला के कमरे क़ा दरवाजा बाहर से बंद कर बंधक बनाते हुए कहा कि अगर तुम लोग हल्ला करोगी तो गोली मार देंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं जगदीशपुर गांव के अनिल सिंह के घर के पीछे से प्रवेश कर तीन लाख के आभूषण व पच्चास हजार के साड़ी सहित कई सामान चोरी कर लिया. वहीं थाना क्षेत्र के महुई गांव में नंदकिशोर यादव के घर में चोरों ने शनिवार की रात्रि एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. जिसमें मोबाइल, वस्त्र व आभूषण समेत अन्य सामान शामलि है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सिसवा गांव निवासी कलावती देवी के लिखित बयान पर एक दर्जन अज्ञात डकैतों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जबकि अनिल सिंह की पुत्र वधू मधु देवी पति मनीष कुमार सिंह के तीन लाख के आभूषण तथा एक लाख 10 हजार के कीमती कपड़े चोरी होने का आवेदन दिया है.