सीवान के मेरही में डकैती, डकैतों की फायरिंग से आधा दर्जन जख्मी, गांव में दहशत का माहौल

  • डकैतों ने 10 लाख की लूटी संपत्ति हुए फरार
  • डकैतों पर ग्रामीणों ने चलाए ईंट-पत्थर, फिर भागने में रहे सफल्
  • श्वानदस्ता की टीम ने की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाने के मेरही गांव में सोमवार की रात्रि करीब 9:00 बजे डकैती के दौरान गोली बारी किए जाने से गृह स्वामी सहित आधा गोली लगने से जख्मी हो गए. डकैतों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद नगद सहित लगभग 10 लाख की संपत्ति लेकर आराम से निकल गए. घायलों में गृह स्वामी दिनेश कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, शम्भूनाथ सिंह,मिथुन सिंह एवं पंकज सिंह शामिल हैं. इधर गृह स्वामी दिनेश सिंह की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रात्रि में ही पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मनोज सिंह एवं अभिजीत सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी मनोज सिंह ने बताया कि रात्रि के 9:00 बजे खाना खाने के बाद वे दिनेश सिंह के दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में तीन व्यक्ति लाठी लेकर पहुंचे. बताया कि 10 से 11 आदमी फिर लाठी लेकर पहुंचे. सभी लोगों ने दोनों व्यक्तियों को घर के अंदर चलने को कहा. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने पूछा कि हम लोगों से क्या गलती हुई है. उसके बाद सभी लोगों ने गाली देते हुए हम दोनों व्यक्तियों को घर के अंदर ले गए तथा जमकर पिटाई की.

पथराव होने के बाद डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग की

इधर दिनेश सिंह डकैतों के चंगुल से अपनी जान बचाकर भाग निकले तथा गांव में जाकर शोर मचाने लगे. उसके बाद गांव के लोग दिनेश सिंह के घर के पास पहुंचे तथा डकैतों पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होने के बाद डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान दिनेश सिंह सहित छह व्यक्ति जख्मी हो गए.

गांव में दहशत का माहौल

डकैतों द्वारा गोलीबारी किए जाने से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. दिनेश सिंह के घर की महिला रंजना सिंह ने बताया कि जब उन्हें आभास हो गया कि घर में डकैत प्रवेश कर गए हैं. तब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. उनके द्वारा बताया गया कि कमरे की खिड़की खोल कर उन्होंने जब शोर मचाना शुरू किया तो डकैतों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा.

लूटपाट करने के बाद गांव छोड़कर निकले डकैत

लूटपाट करने के बाद डकैत आराम से गांव छोड़कर निकल गए. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्तियों ने बताया कि घटना के बाद उन लोगों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.

डकैती की घटना का श्वान कंग टीम ने की जांच

एम एच नगर थाना के मेरही निवासी दिनेश सिंह के बीती रात हुई डकैती की घटना के पश्चात छपरा से श्वान कंग टीम के एसआई अशोक कुमार व कंस्टेबल आजाद हुसैन ने घटना की जांच की. घटना स्थल से श्वान दस्ता 1.5 किलोमीटर दूरी पश्चिम दिशा में टाड़ स्थित पीपल के पेड़ के पास जाकर रुक गया. इसी बीच रास्ते में मांगटीका व चेन रखने वाले दो डीब्बे को खोजी कुत्ता ने बरामद किया. पुलिस का कहना है जिस रास्ते से डकैत गये तो उस मार्ग को श्वान दस्ता ने ट्रेस किया. लेकिन पिपल के पेड़ के पास जाकर बैठ गया.उसके बाद कोई ट्रेस आउट नही कर सका.मौके पर पुअनि अखिलेश सिंह, प्रशिक्षु दारोगा राहुल सिंहा, पिंकी कुमारी, सअनि हरिशंकर राय के अलावे अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024